समर्थन की आस लगाए बैठी बीजेपी को झटका, टीआरएस ने दिए थर्ड फ्रंट के साथ जाने के संकेत

समर्थन की आस लगाए बैठी बीजेपी को झटका, टीआरएस ने दिए थर्ड फ्रंट के साथ जाने के संकेत

नई दिल्ली। बीजेपी नेता राम माधव ने हाल ही में स्वीकार किया कि बीजेपी को अपने दम पर बहुमत मिलने की संभावनाएं कम होती जा रही हैं ऐसे में अन्य दलों के समर्थन की आवश्यकता पड़ सकती है।

एक चैनल को दिए साक्षात्कार में राम माधव ने कहा कि अगर देश के उत्तरी राज्यों में बीजेपी को कुछ नुकसान होता है तो पार्टी इसकी भरपाई पूर्वोत्तर और पूर्वी राज्यों, पश्चिम बंगाल और ओडिशा से कर लेगी।

राम माधव ने मतगणना के बाद की संभावनाओं पर टिप्पणी करते हुए कहा कि राजनेता के रूप में हमें ध्यान रखना चाहिए कि एंटी इनकंबेंसी की वजह से जो कामयाबी पिछली बार हमने हासिल की थी, जरूरी नहीं कि हम उसे दोहरा पाएं।

वहीँ आज दूसरी तरफ तेलंगाना के मुख्यमंत्री टीआरएस प्रमुख के चंद्रशेखर राव और केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन के बीच हुई मुलाकात के बाद टीआरएस द्वारा केंद्र में मोदी सरकार को समर्थन दिए जाने पर प्रश्नचिन्ह लग गए हैं।

दोनों नेताओं के बीच दो घंटे चली बैठक के बाद सीएम विजयन ने कहा, ‘चंद्रशेखर राव के साथ बैठक महत्वपूर्ण थी। हमने राष्ट्रीय राजनीति के परिदृश्य पर चर्चा की। केसी राव के अनुसार, दोनों मोर्चों में से किसी को बहुमत नहीं मिल सकता है। इसलिए, क्षेत्रीय पार्टियां एक प्रमुख भूमिका निभाएंगी। हालांकि पीएम उम्मीदवार को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई।‘

विजयन केरल में माकपा के नेतृत्व वाली एलडीएफ सरकार के प्रमुख हैं। कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूडीएफ यहां विपक्ष में है। वहीं केसीआर और स्टालिन की मुलाकात को लेकर टीआरएस सांसद के. कविता ने बताया, ‘तेलंगाना सीएम केसीआर और डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन के बीच अभी तक कोई मीटिंग तय नहीं हुई है।‘

माना जा रहा है कि टीआरएस अब केंद्र में एनडीए का समर्थन नहीं करेगा और वह थर्ड फ्रंट बनाने की तैयारी में जुट गया है। इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि केंद्र में फिर से मोदी सरकार बनाने के लिए बीजेपी टीआरएस से समर्थन लेने के लिए सम्पर्क बनाये हुए हैं।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री और टीआरएस नेता चंद्रशेखर राव चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव सहित कई नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं।

बीजेपी नेता राम माधव द्वारा केंद्र में मोदी सरकार के लिए अन्य दलों से समर्थन लिए जाने के बयान के बाद इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि बीजेपी टीआरएस सहित कुछ अन्य दलों पर डोरे डाल सकती हैं। लेकिन आज केरल के मुख्यमंत्री और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के बीच हुई बैठक के बाद माना जा रहा है कि टीआरएस किसी भी हाल में बीजेपी को समर्थन नहीं देगा।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital