समझौता ब्लास्ट में कर्नल प्रसाद पुरोहित के खिलाफ नहीं मिले सबूत : NIA

समझौता ब्लास्ट में कर्नल प्रसाद पुरोहित के खिलाफ नहीं मिले सबूत : NIA

malegaon-purohit

नई दिल्ली । राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को कहा कि समझौता एक्सप्रेस विस्फोट मामले में लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित के खिलाफ कोई सबूत नहीं है। लेकिन मालेगांव विस्फोट में उसके खिलाफ जांच जारी है।

एनआईए के महानिदेशक शरद कुमार ने कहा, समझौता विस्फोट में उसके खिलाफ कोई सबूत नहीं है। वह कभी भी आरोपी नहीं था। मुझे हैरानी है कि इस मामले में उसका नाम क्यों जोड़ा जा रहा है। 2008 में मालेगांव विस्फोट में मुंबई एटीएस ने उसके खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था।

एनआईए इस मामले की जांच कर रहा था। एनआईए ने समझौता विस्फोट मामले में आठ के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है। इनमें नभ कुमार सरकार उर्फ स्वामी असीमानंद, दिवंगत सुनील जोशी उर्फ सुनीलजी, लोकेश कुमार, कमल चौहान, अमित, राजेंद्र, रामचंद्र कलसंगरा और संदीप दांगे शामिल हैं। रामचंद्र और संदीप फरार हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital