सबका साथ – सबका विकास नहीं, भगोड़ो का साथ, मोदी जी का हाथ: कांग्रेस

सबका साथ – सबका विकास नहीं, भगोड़ो का साथ, मोदी जी का हाथ: कांग्रेस

नई दिल्ली। पीएनबी स्कैम के मामले में एक बार फिर कांग्रेस ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नारे सबका साथ, सबका विकास पर तंज कसते हुए कहा कि अब यह नारा भगोड़ो का साथ, मोदी जी का हाथ हो गया है।

मंगलवार को सुरजेवाला ने कहा कि इस सरकार के राज में लूट की खुली छूट और मोदी (प्रधानमंत्री) जी म्यूट। प्रधानमंत्री मोदी जी बताएं कि छोटे मोदी-1 और छोटे मोदी-2 देश का पैसा लूटकर उनकी नाक के नीचे कैसे भाग गए?

सुरजेवाला ने कहा कि यह सरकार तो लुटेरा बचाओ, लुटेरा भगाओ की नीति पर चल रही है। संसद में नीरव मोदी और पंजाब नेशनल बैंक की धोखाधड़ी पर चर्चा को लेकर जारी राजनीतिक घमासान पर भी रणदीप सुरजेवाला ने निशाना साधा।

सुरजेवाला ने कहा कि चर्चा से भाग रहे हैं, भगोड़ों को देश से भगा रहे हैं और अब देश की सरकार संसद में चर्चा से भगोड़ी हो गई है।

उन्होंने कहा अब मोदी जी का नया नारा है- बेरोजगार युवा बेचें पकौड़े और देश को लूटकर भागें भगोड़े। उन्होंने मोदी सरकार पर 73, 600 करोड़ रुपये की लूट को संरक्षण देने का आरोप लगाया।

सुरजेवाला ने कहा कि केंद्र सरकार ने खुद और सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी में लिखित में माना है कि 184 लुटेरे देश का 19,317 करोड़ रुपया लूटकर रफूचक्कर हो गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस की सरकार लुटेरों को लूटकर गायब होने में संरक्षण दे रही है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रवक्ता ने इसके अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा, विजय माल्या, निमो+चोकसी बैंक लूट, ब्रिकम कोठारी-रोटोमैक स्कैम, द्वारका दास ज्वेलर बैंक स्कैम, विंसम बैंक स्कैम समेत आठ अनियमितताओं के जरिए कुल 54,318 करोड़ रुपये के बैंक घोटाले का आरोप लगाया।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital