सपा सांसद नरेश अग्रवाल को मिली फोन पर धमकी

सपा सांसद नरेश अग्रवाल को मिली फोन पर धमकी

नई दिल्ली। भीड़ द्वारा पीट पीट कर मारे जाने की घटनाओं पर बुधवार को राज्य सभा में विवादित टिप्पणी करने के बाद सपा सांसद नरेश अग्रवाल को किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर अंजाम भुगतने की धमकी दी है। नरेश अग्रवाल ने धमकी मिलने की शिकायत दिल्ली पुलिस में की है।

राज्यसभा में अग्रवाल ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. भाजपा ने उनकी टिप्पणी की निंदा करते हुए उनसे माफी मांगने की मांग की थी। सदन में हंगामे के बाद उनके बयान को सदन की कार्यवाही से विलोपित कर दिया गया। राज्यसभा द्वारा उनके बयान को दर्ज नहीं करने और मीडिया द्वारा प्रसारित नहीं करने का आदेश दिया गया था।

हालांकि सपा सांसद नरेश अग्रवाल ने बाद में अपने बयान पर खेद जताते हुए कहा, वह किसी की भावना को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते थे। इस मामले पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा, अग्रवाल ने देश के एक बड़े समुदाय को आहत किया है और उनका बयान राज्यसभा का अपमान है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital