सपा में दिखे एकजुटता के आसार, शिवपाल ने दिखाई नरमी

सपा में दिखे एकजुटता के आसार, शिवपाल ने दिखाई नरमी

इटावा। समाजवादी पार्टी में एक बार फिर चाचा भतीजे के एकजुट होने की संभावनाएं बनती दिख रही हैं। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने ऐसे संकेत दिए हैं।

इटावा में शिवपाल ने अखिलेश यादव के प्रति नरमी दिखाते हुए कहा कि वे समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन चाहते हैं। शिवपाल ने साफ किया कि वह परिवार में एकता चाहते हैं और वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव के नेतृत्‍व में चुनाव लड़ने को तैयार हैं।

इतना ही नहीं शिवपाल ने स्वीकारा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को ही बनना चाहिए।उन्होंने कहा कि ‘हम अखिलेश यादव को सीएम बनाएंगे। हम एक होने के लिए तैयार हैं।’

शिवपाल ने कहा कि एकता हुई तो 2022 में हमारी सरकार बनेगी। शिवपाल ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहता। यही नहीं मैं बिना शर्त अखिलेश यादव से मिलने को तैयार हूं। मैं परिवार में एकता चाहता हूं।

शिवपाल ने एक बार फिर दोहराया कि यदि आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी मिलकर लडे़ं तो वर्ष 2022 में हम सरकार बना लेंगे। उन्होंने कहा कि अखिलेश अगर इस बात को समझें तो हमे सरकार बनाने से कोई नहीं रोक सकता।

शिवपाल ने कहा कि 22 नवंबर को नेताजी मुलायम सिंह का जन्‍मदिन है और इस मौके पर हम सैफई में बड़ा आयोजन करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसी दिन परिवार में एकता हो जाए तो सबसे अच्छा है।

गौरतलब है कि मुलायम सिंह यादव परिवार में अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव के बीच संबंधो में कटुता पैदा होने के बाद शिवपाल सिंह यादव ने अलग राह पकड़ते हुए नई पार्टी बना ली थी।

शिवपाल सिंह यादव कई मौको पर अपने भाई रामगोपाल यादव का नाम लेकर परिवार में पैदा हुए मतभेदों के लिए ज़िम्मेदार ठहरा चुके हैं। इतना ही नहीं लोकसभा चुनाव में शिवपाल यादव ने फ़िरोज़ाबाद सीट से सपा नेता रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव के खिलाफ चुनाव लड़ा। जिसके चलते अक्षय यादव अपनी सीट हार गए।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital