सपा ने मुरादाबाद में बदला उम्मीदवार, अब एसटी हसन को दिया टिकिट

सपा ने मुरादाबाद में बदला उम्मीदवार, अब एसटी हसन को दिया टिकिट

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने मुरादाबाद में अपना उम्मीदवार बदल दिया है। समाजवादी पार्टी ने पहले इस सीट पर नासिर कुरैशी को टिकिट दिया था लेकिन आज सपा के आधिकारिक ट्विटर हैंडलर से जानकारी दी गयी है कि सपा ने मुरादाबाद में नासिर कुरैशी की स्थान पर अब डॉ एसटी हसन को उम्मीदवार बनाया गया है।

इससे पहले कांग्रेस ने भी मुरादाबाद सीट पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर को उम्मीदवार बनाया था लेकिन बाद में राज बब्बर को मुरादाबाद से फैहपुर सीकरी शिफ्ट कर दिया गया और उनकी जगह मुरादाबाद सीट पर इमरान प्रतापगढ़ी को उम्मीदवार बनाने का एलान किया गया।

मुरादाबाद सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने कुंवर सर्वेश कुमार को एक बार फिर से इस सीट से उम्मीदवार बनाया है। फिलहाल कुंवर सर्वेश कुमार मुरादाबाद सीट से लोकसभा सांसद हैं।

गौरतलब है कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव में भी डॉ एसटी हसन समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार थे, लेकिन उनको भारतीय जनता पार्टी के कुंवर सर्वेश कुमार के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने मोदी लहर में इस सीट पर पहली बार जीत दर्ज की थी। कुंवर सर्वेश कुमार ने अपने प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी के डॉ एसटी हसन को करीब 87 हजार वोटों से हराया था, जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार पांचवें नंबर पर रहे थे।

आपको बता दें कि मुरादाबाद लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में 23 अप्रैल को वोटिंग होगी। इस चरण में उत्तर प्रदेश समेत 14 राज्यों की 119 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इसके बाद 23 मई को मतगणना होगी और सभी लोकसभा सीटों के चुनाव नतीजे घोषित किए जाएंगे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital