सपा नेता आज़म खान पर चुनाव आयोग ने फिर लगाई पाबंदी

सपा नेता आज़म खान पर चुनाव आयोग ने फिर लगाई पाबंदी

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के नेता आज़म खान के प्रचार करने पर फिर से पाबंदी लगा दी है। आयोग ने यह पाबंदी 48 घंटे के लिए लगाई है।

चुनाव आयोग के मुताबिक आज़म खान पर 01 मई प्रातः 06 बजे से अगले 48 घंटे तक पाबंदी लगायी गयी है। इस दौरान वे किसी सभा को संबोधित नहीं कर सकेंगे और न ही किसी टीवी चैनल या सोशल मीडिया पर कोई अपना इंटरव्यू दे सकेंगे। इतना ही नहीं पाबंदी के दौरान आज़म खान जनसंपर्क और रोड शो भी नहीं कर सकेंगे।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के दौरान आज़म खान के प्रचार करने पर दूसरी बार पाबंदी लगाई गयी है। चुनाव आयोग के मुताबिक आजम खान ने 5 अप्रैल, 7 अप्रैल, 8 अप्रैल, 9 अप्रैल और 12 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के अलग अलग जगहों पर विवादित बयान देकर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया था।

बता दें कि इससे पहले चुनाव आयोग ने बीजेपी कैंडिडेट जया प्रदा पर टिप्पणी के लिए चुनाव आयोग ने आजम खान पर 16 अप्रैल को 72 घंटे का बैन लगाया था।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital