सपा के चार विधायकों को अखिलेश ने दिखाया बाहर का रास्ता
लखनऊ । समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य सभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के आरोपी सपा के चार विधायकों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
नवाजिश आलम खाॅ विधायक बुढ़ाना, (मुजफ्फरनगर) भगवान शर्मा उर्फ गुड्डु पंडित विधायक डिबाई, मुकेश शर्मा विधायक शिकारपुर (बुलन्दशहर) और श्याम प्रकाश विधायक गोपामऊ (हरदोई) को पार्टी के खिलाफ जाने और उनके आचरण को देखते हुए निलंबित कर दिया गया।
गुड्डू पंडित और उनके भाई मुकेश शर्मा ने राज्यसभा और विधान परिषद चुनाव में क्रॉस वोटिंग करते हुए भाजपा और उसके समर्थित उम्मीदवार को वोट दिया था। इसके अलावा काफी बवाल भी किया था।
बिसवां सीट से सपा विधायक रामपाल यादव को पार्टी पहले ही निलंबित कर चुकी है और उन्हें पार्टी से निकाला भी जा चुका है। रामपाल तो भाजपा समर्थित राज्यसभा उम्मीदवार प्रीति महापात्रा के प्रस्तावक भी थे।