सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक: सीट बंटवारे पर अखिलेश करेंगे फैसला, वैलेट से हों चुनाव
लखनऊ। समाजवादी पार्टी की आज सम्पन्न हुई राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में फैसला लिया गया कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए होने वाले गठबंधन और सीटों के बंटवारे तथा अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन पर अंतिम फैसला पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव लेंगे।
बैठक के बारे में जानकारी देते हुए सपा के राज्य सभा सांसद राम गोपाल यादव ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में तय हुआ है कि आम चुनाव में ईवीएम के बजाय बैलेट पेपर से आगामी लोकसभा चुनाव कराया जाए अगर निर्वाचन आयोग नहीं मानता है तो और दलों के साथ मिलकर आंदोलन किया जाएगा।
इस बैठक में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और सपा नेता शिवपाल सिंह यादव के शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन दोनो ही बैठक में शामिल नहीं हुए। बैठक में गोपाल दास नीरज की मृत्यु और दो अन्य के लिए शोक प्रकट किया गया।
हालाँकि पिछले दिनों सांसद राम गोपाल यादव के जन्मदिन में शिवपाल सिंह की शिरकत के बाद यह माना जा रहा थाकि समाजवादी पार्टी परिवार में सब कुछ ठीक ठाक हो गया है।
बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए गठबंधन के नेता को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में राम गोपाल यादव ने कहा कि केंद्र में 17 दलों की सरकार है। इसका मतलब यह नहीं है कि सभी दलों के नेता मोदी जी हो गए हैं। हर दल का अपना नेता होता है।
प्रधानमंत्री मोदी के लखनऊ दौरे को लेकर राम गोपाल ने कहा कि देखते जाइये अभी तो उन्हें रोजाना उत्तर प्रदेश का दौरा करना पड़ेगा। बताते चलें कि प्रधानमंत्री मोदी शनिवार और रविवार को इन्वेस्टर्स समिट के दौरान हुए एमओयू का शिलान्यास करेंगे।