सपा कार्यकर्ता पैसे और जमीन के चक्कर में पड़े हैं : मुलायम सिंह

सपा कार्यकर्ता पैसे और जमीन के चक्कर में पड़े हैं : मुलायम सिंह

mulayam-singh-yadav

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने शुक्रवार को कार्यकर्ताओं को नसीहत दी। उन्होंने कहा कि सपा कार्यकर्ता पैसे और जमीन के चक्कर में पड़े हैं।

इससे पार्टी की बदनामी हो रही है। पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की पुण्यतिथि पर मुलायम ने एक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए यह बात कही। मुलायम ने कहा, ‘मुझे सबके बारे में पता है कि कौन क्या कर रहा है।’

उन्होंने कहा, ‘गलत काम करने वालों के बारे में बताना चाहिए। उप्र में सरकार अच्छा काम कर रही है और फिर सपा की सरकार बनेगी।’ मुलायम ने कहा, ‘चंद्रशेखर ने समाजवाद का रास्ता अपनाया। समाजवाद के रास्ते पर चलकर उन्होंने काफी संघर्ष किया। चंद्रशेखर देश के पहले समाजवादी प्रधानमंत्री थे और उन्होंने गरीब किसानों के लिए काफी संघर्ष किया था।’

उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हमने कभी चंद्रशेखर जी का साथ नहीं छोड़ा। राजनीति में शिष्टाचार जरूरी होता है।’ इस मौके पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चंद्रशेखर को याद करते हुए कहा, ‘उन्होंने गांव, गरीब व किसानों के लिए काफी काम किया। आने वाले समय में समावादी फिर से उस मुकाम पर पहुंचेंगे।’

उन्होंने कहा, ‘उन्होंने लोगों की समस्याएं जानने के लिए बलिया से पूरे देश का भ्रमण किया था। हम सबको उनके दिखाए रास्ते पर चलना चाहिए।’

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital