सपना चौधरी ने लिया यूटर्न तो कांग्रेस ने दिखाए सबूत

सपना चौधरी ने लिया यूटर्न तो कांग्रेस ने दिखाए सबूत

नई दिल्ली। कल कांग्रेस में शामिल होने वाली हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने आज यूटर्न लेते हुए कहा कि उन्होंने कांग्रेस की सद्स्यता ग्रहण नहीं की है। मीडिया में जो तस्वीरें आयी हैं वे पुरानी हैं।

इसके अलावा सपना चौधरी ने यह भी कहा कि वे दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के सम्पर्क में हैं। सपना चौधरी ने कहा कि वे किसी पार्टी में शामिल नहीं हुई हैं और न ही किसी पार्टी के लिए प्रचार करेंगी। सपना ने कहा कि उनके लिए सभी पार्टी बराबर है।

वहीँ सपना चौधरी द्वारा कांग्रेस में शामिल होने की बात से यूटर्न लेने के बाद कांग्रेस ने इस मामले में सबूत सामने रखे हैं। कांग्रेस ने वह सदस्यता फार्म भी मीडिया को दिखाया जो कल सपना चौधरी ने भरा था।

वहीँ सपना चौधरी को कांग्रेस की सदस्य्ता दिलाने वाले यूपी कांग्रेस के सचिव नरेंद्र राठी ने कहा कि सपना चौधरी और उनकी बहन खुद से कांग्रेस की सदस्यता लेने के लिए उनके पास आई थीं। उन्होंने फॉर्म भरा था. हमारे पास वो दोनों फॉर्म भी मौजूद हैं।

इससे पहले कल सपना चौधरी के कांग्रेस में शामिल होने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी के खिलाफ उम्मीदवार बनाया जा सकता है लेकिन कांग्रेस द्वारा जारी की गयी उम्मीदवारों के नाम की सूची में मथुरा से महेश पाठक को उम्मीदवार बनाये जाने के बाद सपना चौधरी को उम्मीदवार बनाये जाने की संभावना समाप्त हो गयी थी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital