सनी देओल के नाम को लेकर मुश्किल में बीजेपी

नई दिल्ली। गुरूदासपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी के टिकिट पर चुनाव लड़ रहे फिल्म अभिनेता सनी देओल का नाम बीजेपी के लिए मुसीबत बन गया है। नामांकन के दौरान सार्वजनिक हुआ कि सनी देओल के नाम में सनी शब्द है ही नहीं बल्कि उनका असली नाम अजय सिंह धर्मेंद्र देओल है।
ईवीएम पर भी सनी देओल की जगह अजय सिंह धर्मेंद्र देओल ही प्रिंट होगा। ऐसे में बीजेपी नेता सोच विचार में हैं कि कहीं नाम के चक्कर में बीजेपी का मतदाता किसी और को वोट दे बैठे और इससे बीजेपी का वोट कम न होजाये।
बीजेपी ने बाकायदा चुनाव आयोग को पत्र लिखकर ईवीएम पर सनी देओल का नाम अजय सिंह धर्मेंद्र देओल की जगह सनी देओल लिखने की गुहार लगायी है। बीजेपी ने अपने पत्र में तर्क दिया है कि अजय सिंह धर्मेंद्र देओल को जनता सनी देओल के नाम से ही जानती है इसलिए ईवीएम पर उनका नाम सनी देओल ही लिखा जाए।
गौरतलब है कि गुरूदासपुर से 29 प्रत्याशियों ने नामांकन दर्ज करवाया था जिनमें से 7 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द किए गए, जबकि 1 प्रत्याशी ने नामजदगी वापस ली। हलके से 21 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
इससे पहले फिल्म अभिनेता और सनी देओल के पिता धर्मेंद्र भी वर्ष 2004 में बीकानेर लोकसभा सीट से चुनाव लड़े थे तब उनके नाम को लेकर भी विवाद सामने आया था।