सऊदी अरब में बेरोज़गार हुए 800 भारतीय कामगारों को मदद करेंगी सुषमा स्वराज
नई दिल्ली। सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में करीब 800 भारतीय नौकरी चले जाने से पिछले तीन दिन से भूखे हैं। विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह मामले का हल निकालने के लिए वहां पहुंचे हैं। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि सऊदी अरब स्थित भारतीय दूतावास को कहा गया है कि वह भारतीय कामगारों को भोजन उपलब्ध कराए।
वे खुद स्थित पर हर घंटे नजर रख रही हैं। उन्हें मिले एक ट्वीट के बाद वे इस मामले में सक्रिय हुई हैं जिसमें उनसे मदद की मांग की गई थी। सुषमा ने कहा कि सऊदी अरब और कुवैत में भारतीय कामागार कई समस्याएं समस्याओं से जूझ रहे हैं जो उनके काम और मजदूरी से जुड़ी हैं।
सऊदी अरब में स्थिति ज्यादा खराब है। विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर कुवैत और सऊदी अधिकारियों से बात कर रहे हैं। सुषमा ने कहा, “मैं भरोसा दिलाती हूं कि कोई भारतीय कामगार जिसकी नौकरी चली गई है, भूखा नहीं रहेगा। मैं इसकी निगरानी कर रही हूं।”
सऊदी अरब और कुवैत में कामगारों के मालिकों ने भारतीय मजदूरों का वेतन दिए बगैर फैक्टरियां बंद कर दी हैं। इस कारण वहां के हमारे भाई-बहन कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। कुवैत में परिस्थिति इतनी खराब नहीं है। इसके बाद सुषमा ने भारतीय कामगारों को दिए जा रहे भोजन की फोटो ट्वीट की।