सऊदी अरब में आज मनाया जा रहा है ईद का पर्व, भारत में कल मनेगी ईद

mecca

जेद्दा । सऊदी अरब में आज बुधवार को ईद का पर्व मनाया जा रहा है । कल सऊदी अरब, कतर, यूएई, बहरीन और कुवैत के धार्मिक संस्‍थाओं ने इस बात का ऐलान कर दिया था। सऊदी अरब की धार्मिक संस्‍थाओं ने कहा कि बुधवार से ईद का तीन दिवसीय त्यौहार मनाना शुरू किया जाएगा।

आपको बताते दें कि हर अलग-अलग देशों में भौगोलिक परिस्थितियों के हिसाब से ईद मनाई जाती है। ईद-उल‌-फितर त्यौहार का जश्न रमजान माह के पूरे होने के साथ ही रोजे को खोल कर शुरू किया जाता है।

यमन, इंडोनेशिया और फिलीपींस ने भी बुधवार को ईद मनाने का ऐलान किया है। आपको बताते चले कि जिस समय ईद का ऐलान किया जाना था, उसी समय मदीना मस्जिद और कतिफ शहर की ‌शिया मस्जिद में आत्मघाती हमला हुआ था। भारत में कल ईद का पर्व मनाया जाएगा । भारत सरकार ने कल देशभर में ईद की छुट्टी घोषित की है ।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें
ये भी पढ़ें:  न्याय पालिका पर उप राष्ट्रपति की टिप्पणी पर कपिल सिब्बल का पलटवार, कह दी बड़ी बात

TeamDigital