सऊदी अरब में प्रतिदिन बढ़ रही है बेरोज़गारो की तादाद
रियाद । तेल से संपन्न सऊदी अरब में बेरोज़गारी बहुत तेज़ी से बढ़ रही है। सऊदी अरब के समाचारपत्र रियाज़ ने मंगलवार को अपने संस्करण में देश में निर्धनता में वृद्धि के बारे में एक रिपोर्ट प्रकाशित की है। अपनी रिपोर्ट में उसने सऊदी अरब में बढ़ती बेरोज़गारी के बारे लिखा है कि देश की अर्थव्यवस्था, सऊदी अरब में काम की तलाश करने वाले बेरोज़गारों की आवश्यकताओं का उत्तर देने में सक्षम नहीं है।
रियाज़ समाचापत्र के अनुसार सऊदी अरब की अर्थव्यवस्था, बेरोज़गारी को नियंत्रित करने में अबतक बुरी तरह से विफल रही है। इसके अनुसार देश की अर्थव्यवस्था अबतक केवल 17 लाख लोगों को ही निजि विभाग में काम दिला सकी है।
यह एेसी स्थिति में है कि निजी विभाग में लगभग 88 लाख तीन हज़ार विदेश नागरिक सऊदी अरब में काम कर रहे हैं जबकि सऊदी नागरिकों में बेरोज़गारी का स्तर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।
ज्ञात रहे कि सऊदी अरब के पास आय के दो मुख्य साधन हैं। एक तेल और दूसरे हज से होने वाली आय। आर्थिक मामलों के विशेषज्ञों का कहना है कि आय के एेसे दो बड़े स्रोतों के बावजूद सऊदी अरब में बेरोज़गारी में वृद्धि वास्तव में चिंता की बात है।