सऊदी अरब में पोकेमॉन के खिलाफ फतवा जारी
दुबई। विश्वभर में लोकप्रिय हो चुके पोकेमॉन गो मोबाइल गेम के खिलाफ सऊदी अरब में फतवा जारी किया गया है। सऊदी मीडिया ने देश की प्रमुख धार्मिक परिषद के हवाले से कहा कि यह गेम गैर इस्लामिक है। पोकेमॉन 15 वर्ष पुराना गेम है।
हालांकि धार्मिक परिषद ने यह स्पष्ट नहीं किया कि फतवा पुराने गेम पर है अथवा नए लोकप्रिय वर्जन पर। वरिष्ठ धार्मिक विद्वानों की परिषद की ओर से कहा गया कि धार्मिक मतावलंबियों की चिंताओं को देखते हुए 15 साल पुराना फतवा फिर जारी किया गया। यह भी कहा गया कि गेम में ऐसा पात्र व गतिविधियां हैं जो इस्लाम में प्रतिबंधित हैं।
फतवे में कहा गया कि गेम में जापान के शिंतो क्षेत्र, ईसाइयत और यहूदीवाद को दिखाया जा रहा है। विश्र्व के दो सबसे पवित्र स्थान रखने वाले सऊदी अरब में सिनेमा तक पर पाबंदी है, महिला खेलों को यह कह कर हतोत्साहित किया जाता है कि इनसे पाप को बढ़ावा मिलता है।
इंडोनेशिया में भी रोक:
इंडोनेशिया में सैन्य बलों, पुलिस कर्मचारियों पर ड्यूटी के समय पोकेमॉन गो गेम खेलने पर रोक लगा दी गई है। प्रतिबंध में राष्ट्रपति भवन के कर्मचारियों को भी शामिल किया गया है।