सऊदी अरब में एक और शिया मानवाधिकार कार्यकर्ता को मौत की सज़ा

Shia-humarights-worker

रियाद । सऊदी अरब की एक अदालत ने वरिष्ठ शिया धर्मगुरु को मौत की सज़ा दिए ‎जाने के 4 महीने बाद, एक और शिया मुस्लिम कार्यकर्ता की मौत की सज़ा की ‎पुष्टि कर दी है। ‎

नबा टीवी के मुताबिक़, अदालत ने शिया बहुल इलाक़े अवामिया के रहने वाले ‎यूसुफ़ मुशेख्ख़स की सज़ाए मौत की पुष्टि कर दी है। ‎ रिपोर्ट के मुताबिक़, मुशेख्ख़स को दो वर्ष पहले सरकार विरोधी प्रदर्शनों में ‎शामिल होने के अपराध में गिरफ़्तार किया गया था। उनके ख़िलाफ़ आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाकर ‎मुक़दमा चलाया गया। ‎

अदालत के सामने किसी भी आतंकवादी गतिविधि में शामिल होने के सुबूतों के ‎अभाव के बावजूद मुशेख्ख़स को फांसी की सज़ा सुनाई गई। ‎सऊदी अरब के अलावा अन्य देशों के मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने मुशेख्ख़स के ‎ख़िलाफ़ मौत की सज़ा की निंदा की है और सऊदी सरकार से उन्हें तुरंत रिहा ‎करने की मांग की है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital