सऊदी अरब : तीन दशक बाद खुलेगा पहला सिनेमाघर

सऊदी अरब : तीन दशक बाद खुलेगा पहला सिनेमाघर

रियाद। सऊदी अरब में सरकार द्वारा शुरू किये गए उदारवादी फैसलों के तहत अब सिनेमा पर लगे प्रतिबंध को हटा लिया है।

सूचना मंत्रालय के अंतरराष्ट्रीय संचार केंद्र के बयान के अनुसार, एएमपी इंटरटेनमेंट को सिनेमाघर चलाने के लिए पहला लाइसेंस दिया गया है। उम्मीद है कि यह अमेरिकी कंपनी अगले पांच साल में सऊदी के 15 शहरों में 40 से ज्यादा सिनेमाघरों की शुरुआत करेगी।

एएमपी ने 18 अप्रैल को रियाद में सऊदी अरब का पहला सिनेमाघर खोलने की योजना बनाई है। उम्मीद की जा रही है कि सऊदी में सबसे पहले “ब्लैक पैंथर” फिल्म की स्क्रीनिंग की जाएगी।

ज्ञात हो कि एएमपी इंटरटेनमेंट ने पिछले साल दिसंबर में सऊदी अरब के साथ समझौता किया था। इस देश में पिछले सातवें दशक में कुछ सिनेमाघर थे लेकिन उस दौर के प्रभावशाली मौलानाओं ने इन्हें बंद करवा दिया था। उसके बाद से यहां सिनेमा घर बंद थे। ऐसे में तीन दशक बाद इस देश में सिनेमा घर खुलने से यहां के लोगों में हर्ष का माहौल है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital