सऊदी अरब के बैंक की पहली महिला चीफ एक्जीक्यूटिव बनी नाहिद ताहिर
जेद्दा । सऊदी अरब एक ऐसा देश जहाँ आज भी मुस्लिम महिलाएं अपने हक़ के लिए लड़ रही हैं। वहीँ कुछ ऐसी महिलायें भी सामने आयी हैं जिन्होंने रूढ़िवादी विचारों से ऊपर उठ कर अपनी सीमाओं का दायर और बड़ा किया है।
एक ऐसी ही मुस्लिम महिला हैं नाहिद मोहम्मद ताहेर जोकि पेशे से एक इकनोमिक एनालिस्ट हैं ने वहां की महिलाओं के लिए बेहद उम्दा उदारहण पेश किया है। नाहिद सऊदी अरब के गल्फ वन इन्वेस्टमेंट बैंक में को-फाउंडर और सीईओ हैं। वह ऐसी पहली सऊदी महिला हैं जिन्होंने नेशनल कमर्शियल बैंक के मुख्यालय में 30000 पुरषों के बीच एक सीनियर इकोनॉमिस्ट के तौर पर काम किया है।
नाहिद ने लोकल और इंटरनेशनल कॉलेजों में इकोनॉमिक्स की पढाई की है और लैंकेस्टर यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से इकोनॉमिक्स में पीएचडी की है। अपनी ख्वाइश का जिक्र करते हुए नाहिद ने बताया कि वो सऊदी इकॉनमी को प्रति वर्ष २०% बढ़ता हुआ देखना चाहती हैं और बेरोज़गारी की दर को १% तक लेकर चाहती हैं। जोकि उनके बनाये गए प्लान से मुमकिन हो सकता है।