संसद में नोटबंदी और अगस्ता मामले पर टकराव

नई दिल्ली । शीतकालीन सत्र खत्‍म होने को है और गुरुवार को भी दोनों ही सदनों में हंगामा हुआ। हालांकि लोकसभा में हंगामे का मुद्दा नोटबंदी के साथ अगस्‍ता वेस्‍टलैंड घोटाला भी था। हंगामे के चलते स्‍पीकर ने लोकसभा और राज्‍यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्‍थगित कर दी है।

गुरुवार को कार्यवाही शुरू होते ही जहां एक तरफ विपक्ष ने किरण रिजिजू का मामला उठाया वहीं सत्‍ता पक्ष ने अगस्‍ता घोटाले को मुद्दा बनाया।

राज्‍यसभा में हंगामे के दौरान विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब सत्‍ता पक्ष सदन की कार्यवाही नहीं चलने दे रहा है। मैंने नोटिस दिया है कि किसानों का कर्ज माफ हो लेकिन मोदी सरकार किसान विरोधी सरकार है।

संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले जहां विपक्ष ने कहा कि सरकार राहुल गांधी से घबराई हुई है वहीं भाजपा ने कहा कि हम किरण रिजिजू का जवाब अगस्‍ता से देंगे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital