संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने विजयवर्गीय के विधायक बेटे की हरकत पर जताई नाराज़गी

संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने विजयवर्गीय के विधायक बेटे की हरकत पर जताई नाराज़गी

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और इंदौर से विधायक आकाश विजयवर्गीय की हरकत पर सख्त नाराज़गी जताई है।

संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने बिना नाम लिए कहा है कि बेटा किसी सांसद का हो या किसी मंत्री का. ऐसा कृत्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गौरतलब है कि 26 जून को कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय ने इंदौर के गंजी कम्पाउंड क्षेत्र में एक जर्जर भवन ढहाने गए नगर निगम के एक अधिकारी को बैट से पीट दिया था।

सरकारी अधिकारी से मारपीट की इस घटना के लिए बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय को मध्य प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जेल से रिहा होने के बाद आकाश से जब मारपीट के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैंने जो किया उसका कोई अफसोस नहीं है।

इस घटना को लेकर पीएम मोदी ने संसदीय दल की बैठक में कहा कि पार्टी के अंदर अंहकार, दुरव्यवहार और घंमंड की कोई जगह नहीं है। इस तरह की घटना कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसी घटनाएं तुरंत रोकी जानी चाहिए।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital