संयुक्त राष्ट्र तक पहुंचा कठुआ गैंग रेप मामला, यूएनओ ने घटना को बताया बेहद डरावना

संयुक्त राष्ट्र तक पहुंचा कठुआ गैंग रेप मामला, यूएनओ ने घटना को बताया बेहद डरावना

संयुक्त राष्ट्र। जम्मू कश्मीर के कठुआ में आठ साल की बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म और उसकी हत्या का मामला संयुक्त राष्ट्र संघ तक पहुँच गया है।

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने इस मामले को भयावह बताते हुए इसे अंजाम देने वाले आरोपियों को कानून के दायरे में लाने की उम्मीद जताई है।

खानाबदोश बकरवाल मुस्लिम समाज की मासूम बच्ची 10 जनवरी को अपने घर के नजदीक से गुम हो गई थी जिसका शव दो हफ्ते बाद उसी इलाके में मिला। इस आठ साल की बच्ची के साथ गांव के ही एक मंदिर में एक सप्ताह तक छह लोगों ने दुष्कर्म किया और हत्या से पहले उसे नशा देकर कई बार रेप किया गया।

इस घटना की दुनिया भर में निंदा हो रही है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा, मैंने बच्ची के साथ दुष्कर्म की मीडिया रिपोर्ट देखी है। हमें उम्मीद है कि अधिकारी अपराधियों को कानून के दायरे में लाकर उन्हें सजा दिलाएंगे।

बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के मामले में महासचिव की प्रतिक्रिया के बारे में पूछने पर दुजारिक ने यह टिप्पणी की। इस संबंध में अपराध शाखा के एक विशेष जांच दल का गठन किया गया है। फिलहा दो पुलिस अधिकारियों समेत आठ लोगों की गिरफ्तारी हुई है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने घटना के प्रति नाराजगी जताते हुए इसे देश के लिए शर्मनाक बताया और अपराधियों को बख्शे नहीं जाने की बात कही है। उन्होंने कहा था, ‘मैं देश को यह आश्वस्त करना चाहता हूं कि कोई अपराधी बख्शा नहीं जाएगा, न्याय होगा और हमारी बेटियों को इंसाफ मिलेगा।’

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital