संघ प्रमुख के बयान पर शंकराचार्य का पलटवार “भारत में पैदा हुआ हर शख्स हिन्दू नहीं”
नई दिल्ली। संघ प्रमुख मोहन भागवत द्वारा हाल ही में हिन्दुओं को लेकर दिए गए बयान पर द्वारका-शारदा पीठ और ज्योतिष्पीठ पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने पलटवार किया है।
स्वरूपानंद सरस्वती ने कहा है कि भारत में पैदा होने वाला हर शख्स हिंदू नहीं है। शंकराचार्य ने कहा कि इस बात का कोई तर्क ही नहीं कि भारत में पैदा हुआ हर शख्स हिंदू है, क्योंकि इससे समाज का बुनियादी ढांचा खत्म हो जाता है।
उन्होंने कहा कि ‘भारत में पैदा हुआ हर शख्स हिंदू है, इस मत के पीछे कोई तर्क नहीं है क्योंकि इस तरह की सोच से समाज की बुनियादी संरचना ही खत्म हो जाती है।’ गौरतलब है कि हाल में त्रिपुरा में एक रैली के दौरान आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भारत में रहने वाले सभी लोगों को हिंदू बताया था।”
स्वरूपानंद सरस्वती ने कहा कि, ‘जैसे एक असली हिंदू की आस्था वेदों और शास्त्रों में होती है, वैसे ही मुस्लमानों की कुरान और ईसाईयों की बाइबिल में होती है।’
राम मंदिर के सवाल पर शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने कहा कि राजनीतिक दलों को इसका अधिकार नहीं है कि वो अयोध्या में राम मंदिर बनाएं, ये अधिकार शंकराचार्य और धर्माचार्यों का है।
चुनावों में ईवीएम की विश्वसनीयता पर उठे सवाल पर स्वरूपानंद सरस्वती ने कहा कि अगर ज्यादातर पार्टियां ईवीएम के इस्तेमाल पर राजी नहीं हैं तो इलेक्शन कमीशन को भी इस पर अटकना नहीं चाहिए।