संघ ने फिर किया आरक्षण का विरोध, कहा “ये अलगाववाद बढ़ाता है”
जयपुर । राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) ने एक बार फिर आरक्षण के खिलाफ बयान दिया है । आरएसएस प्रवक्ता मनमोहन वैद्य ने कहा कि आरक्षण ख़त्म होना चाहिए इससे भेदभाव बढ़ता है। उन्होंने कहा कि आरक्षण खत्म होना चाहिए और सबको समान अवसर मिलना चाहिए। संविधान निर्माता डॉ़. भीमराव अंबेडकर भी आरक्षण खत्म करने के पक्ष में थे।
शुक्रवार को जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में वैद्य ने कहा कि आरक्षण को खत्म करके एक ऐसी व्यवस्था लाने की जरूरत है जिसमें सबको समान अवसर और शिक्षा मिले। मनमोहन वैद्य़ ने कहा कि आरक्षण से सबको समान अवसर नहीं मिल पाता है। उन्होंने कहा कि आरक्षण अलगाववाद बढ़ाता है।
संघ के बयान पर राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि आरक्षण संविधान प्रदत्त अधिकार है।RSS जैसे जातिवादी संगठन की खैरात नहीं। इसे छींनने की बात करने वालों को औकात में लाना कमेरे वर्गों को आता है। उन्होंने कहा कि RSS पहले अपने घर में लागू 100फीसदी आरक्षण की समीक्षा करें।कोई गैर-स्वर्ण पिछड़ा/दलित व महिला आजतक संघ प्रमुख क्यों नही बने है? बात करते है।
लालू ने पीएम् मोदी पर निशाना साधते हुए ट्विटर पर लिखा कि “मोदी जी आपके RSS प्रवक्ता आरक्षण पर फिर अंट-शंट बके है। बिहार में रगड़-रगड़ के धोया,शायद कुछ धुलाई बाकी रह गई थी जो अब यूपी जमकर करेगा।”