संघ को जनता ने दिया झटका, राम मंदिर के लिए निकाली गयी संकल्प यात्रा में नहीं जुटे लोग

संघ को जनता ने दिया झटका, राम मंदिर के लिए निकाली गयी संकल्प यात्रा में नहीं जुटे लोग

नई दिल्ली। राम मंदिर निर्माण के लिए जनजागरण करने के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) द्वारा शुरू की गयीं संकल्प यात्रा के फ्लॉप होने से संघ को बड़ा झटका लगा है।

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए दिल्ली में शनिवार को शुरू हुई संघ की संकल्प यात्रा लोगों का ध्यान खींचने में असफल साबित हुई। यह यात्रा 9 दिन चलेगी।

संघ की अगुवाई में शुरू की गयी इस संकल्प यात्रा को आरएसएस के अलावा उसके सहयोगी संगठनों स्वदेशी जागरण मंच आदि का भी समर्थन प्राप्त है। इसके बावजूद इस यात्रा में सौ लोगों का भी न जुटपाना इस बात के संकेत हैं कि जनता इस यात्रा को लेकर उत्साहित नहीं है।

इससे पहले शनिवार सुबह संघ के प्रांत संघचालक कुलभूषण आहूजा दिल्ली के झंडेवालान मंदिर से हरी झंडी दिखाकर संकल्प यात्रा की शुरुआत की। यह संकल्प यात्रा एक दिसंबर से शुरू होकर 9 दिसंबर को समाप्त होगी। 9 दिसंबर को दिल्ली में विश्व हिंदू परिषद एक धर्म सभा का आयोजन कर रही है।

गौरतलब है कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए संघ, विहिप तथा अन्य हिन्दू संगठन केंद्र सरकार पर दबाव बना रहे हैं कि वह शीतकालीन सत्र में राम मंदिर निर्माण के लिए संसद में अध्यादेश लेकर आये। इसी कवायद के तहत संघ ने संकल्प यात्राओं का आयोजन किया है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital