संघ के कार्यक्रम में दिग्विजय, अखिलेश, माया और ममता को निमंत्रण
नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के होने जा रहे तीन दिवसीय व्याख्यान कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, बसपा सुप्रीमो मायावती और तृणमूल कांग्रेस नेता व पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को आमंत्रित किया गया है।
वहीँ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को संघ के इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अभी तक निमंत्रण पत्र नहीं भेजा गया है। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि संघ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अपने कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण पत्र भेज सकता है।
दिल्ली के विज्ञान भवन में 17 से 19 सितबंर तक चलने वाले इस सेमिनार का विषय भविष्य का भारत है। संघ ने इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए करीब 40 राजनैतिक दलों के प्रमुखों को आमंत्रित किया है।
इनमे एआईडीएमके, डीएमके, बीजेडी और टीडीपी आदि भी शामिल है। आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी और आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने पहले ही संघ के कार्यक्रम में शामिल होने से इंकार कर दिया था।
आल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड की तरफ से अधिवक्ता ज़फ़रयाब जिलानी ने संघ के कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर कहा था कि पहले संघ को अपनी सोच बदलने की आवश्यकता है।