संगठन में बगावत के बाद भी लड़ाई जारी रखेंगे हार्दिक पटेल
नई दिल्ली। पाटीदार आरक्षण के लिए लड़ने वाले पाटीदारो के संगठन में बगावत के बाद दो पाटीदार नेताओं, रेशमा पटेल और वरुण पटेल के बीजेपी से हाथ मिला लेने पर पाटीदार आंदोलन का नेतृत्व करने वाले हार्दिक पटेल ने अपना रिएक्शन दिया है।
हार्दिक पटेल ने ट्विटर पर ट्वीट में लिखा कि “कनखजूराह के पैर टूट जाने के बावजूद भी कनखजुराह दोड़ेगा !! मेरें साथ जनता हैं।जनता का साथ है तब तक लड़ता रहूँगा !!”
इससे पहले शनिवार को हार्दिक पटेल के दो करीबी पाटीदार नेताओं ने गुपचुप तरीके से बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की और वे बीजेपी में शामिल हो गए। बीजेपी में शामिल हुए नेताओं में से एक रेशमा पटेल ने कहा कि हमारी लड़ाई समाज को न्याय दिलाने की थी, न कि कांग्रेस को जिताने की।
हार्दिक पटेल ने इसके बाद ट्वीट कर अपने इरादे जता दिए हैं। उनके ट्वीट से पता चलता है कि वे पाटीदारो के लिए आरक्षण की अपनी मांग को लेकर लड़ाई जारी रखने के मूड में हैं। हार्दिक पटेल ने आज कांग्रेस गठबंधन में शामिल होने से भी इंकार किया था लेकिन अब बदले परिदृश्य में क्या वे कांग्रेस के साथ जाना पसंद करेंगे ?
इस मामले में अभी हार्दिक पटेल की प्रतिक्रिया का इंतज़ार किया जा रहा है। सम्भावना है कि कल हार्दिक पटेल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को अपनी आगे की रणनीति की जानकारी देंगे।