संकट से जूझ रही एयर इंडिया के सरकार पर 1146.68 करोड़ बकाया
नई दिल्ली। वित्तीय संकट से जूझ रही एयर इंडिया के सरकार पर करीब 1141.68 करोड़ रुपये बाकी हैं। इसमें 543.18 करोड़ रुपये प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) पर बकाया हैं।
एयर इंडिया के मुताबिक वीवीआईपी उड़ानों संबंधी उसका बकाया 1146.68 करोड़ रुपये है. इसमें कैबिनेट सचिवालय और प्रधानमंत्री कार्यालय पर 543.18 करोड़ रुपये, विदेश मंत्रालय पर 392.33 करोड़ रुपये और रक्षा मंत्रालय पर 211.17 करोड़ रुपये का बकाया है।
वीवीआईपी चार्टर्ड उड़ानों के बकायों में एयर इंडिया द्वारा राष्ट्रपति, उप-राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की विदेश यात्राओं के लिए उपलब्ध कराए गए विमानों का किराया शामिल है। इन बिलों का भुगतान रक्षा मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, प्रधानमंत्री कार्यालय और कैबिनेट सचिवालय के सरकारी खजाने से किया जाना है।
भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (कैग) ने 2016 में अपनी रपट में भी सरकार पर एयर इंडिया के बकायों का मुद्दा उठाया था। कैग की रिपोर्ट में उल्लेख के बावजूद सरकार ने अब तक इनका भुगतान नहीं किया है।
इस वर्ष 31 जनवरी तक कंपनी का कुल बकाया 325 करोड़ रुपये था। वहीँ दूसरी तरफ एयर इंडिया वित्तीय संकट से जूझ रहा है। सरकारी भुगतानो में देरी के चलते एयर इंडिया पर अतिरिक्त भार पड़ रहा है।