लाइव: संकट में मोदी – योगी की साख, तीनो लोकसभाओं में बीजेपी की पराजय तय

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की दो लोकसभाओं और बिहार की एक लोकसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव के मिले ताजा रुझानों में बीजेपी की पराजय सुनिश्चित हो चुकी है और पीएम मोदी और सीएम योगी की साख संकट में प्रतीत हो रही है।
बीजेपी का दुर्ग कहे जाने वाले गोरखपुर में समाजवादी पार्टी और बसपा की जुगलबंदी ने बीजेपी को पीछे छोड़ दिया है। यही हाल फूलपुर का भी है जहाँ सपा उम्मीदवार ने मजबूत बढ़त बना ली है।
बिहार के अररिया में मतगणना के दौरान लगातार हो रही उलटफेर के बाद राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार बीजेपी उम्मीदवार पर चौदह हज़ार से अधिक मतो की बढ़त बनाकर जीत की तरफ बढ़ रहे हैं।
ताजा रुझानों के अनुसार अररिया लोकसभा सीट पर नवें चरण की मतगणना के बाद बीजेपी उम्मीदवार प्रदीप सिंह को 1,65,921 वोट मिले हैं और आरजेडी उम्मीदवार सरफराज आलम को 1,80,502 वोट मिले हैं। इस हिसाब से आरजेडी के सरफराज आलम यहां 14581 वोटों से आगे हैं।
वहीँ गोरखपुर से मिले ताजा रुझानों के अनुसार 15वें राउंड की मतगणना के बाद सपा उम्मीदवार प्रवीण निषाद 23,130 वोटों से आगे हैं। इस राउंड तक सपा उम्मीदवार को कुल 229622 वोट मिले, जबकि बीजेपी उम्मीदवार उपेंद्र शुक्ल को 2,06,492 वोट मिले। वहीं, कांग्रेस को 9742 वोट प्राप्त हुए।
फूलपुर लोकसभा सीट पर 16वें राउंड की मतगणना के बाद सपा प्रत्याशी नागेंद्र पटेल 1,80,367 वोट मिले हैं जबकि बीजेपी उम्मीदवार कौशलेंद्र पटेल को कुल 1,52,740 वोट प्राप्त हुए। इस हिसाब से नागेंद्र पटेल इस राउंड तक 27,000 वोटों से आगे रहे। वहीं, निर्दलीय उम्मीदवार अतीक अहमद को 21,585 और कांग्रेस के मनीष मिश्र को 8.469 वोट मिले।