संकट में भगवान: बीजेपी विधायक पर लगा मंदिर की संपत्ति कब्ज़ाने का आरोप

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक बीजेपी विधायक और उसके पूर्व सांसद पिता पर एक मंदिर की करीब 200 करोड़ की संपत्ति कब्ज़ाने का आरोप लगाया है। अहम बात यह है कि यह आरोप भी एक बीजेपी नेता ने लगाया है।
महोबा जिले के चरखारी नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष मूलचन्द्र अनुरागी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी विधायक ब्रजभूषण राजपूत और उनके पूर्व सांसद पिता ने मिलकर गोवर्धन नाथ जू मंदिर और उससे जुड़ी करीब 200 करोड़ रुपये की संपत्ति को कब्ज़ा लिया है।
नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष मूलचन्द्र अनुरागी ने कहा कि सत्ता की खनक और ऊँचे रसूको के चलते प्रशासन बीजेपी विधायक ब्रजभूषण राजपूत और उसके पिता के खिलाफ कोई भी कार्रवाही करने से कतरा रहा है।
उन्होंने कहा, “महोबा जिले के चरखारी में स्थित ऐतिहासिक गोवर्धननाथ जू महाराज का सदियों पुराना मंदिर है, जिसकी करीब 200 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी मंदिर से जुड़ी है। इस प्रॉपर्टी को बीजेपी विधायक और पिता गंगाचरण राजपूत ने चरखारी की रानी से महज एक करोड़ रुपये लीज पर ले लिया था।”
नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष ने कहा कि “ऐतिहासिक महल के समीप स्थित गोवर्धन नाथ जू मंदिर पुरातत्व विभाग के दस्तावेजों में दर्ज है। विधायक के पिता बेशकीमती जमीन, मंदिर पर अवैध कब्जा करना चाहते हैं, जिसका विवाद इलाहाबाद हाईकोर्ट में विचाराधीन है।”
उन्होंने खुलासा किया कि पूर्व सांसद और विधायक सत्ता का दुरुपयोग कर चरखारी की पहचान मिटाने में जुटे हुए हैं लेकिन मन्दिर की खातिर अंतिम सांस तक संघर्ष करेंगे।
विवादों से पुराना नाता:
जिस बीजेपी विधायक ब्रजभूषण राजपूत पर मंदिर की करोडो रुपये की सम्पत्ति कब्ज़ाने का आरोप लगा है, उनका नाम पहले भी सुर्ख़ियों में आ चूका है। ब्रजभूषण वही बीजेपी विधायक हैं जिन्होंने हज को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि “यदि मुस्लिमों ने राम मंदिर का विरोध किया तो उन्हें हज करने नहीं जाने देंगे।”
बीजेपी विधायक बृजभूषण राजपूत ने कहा था कि ‘सरकार हज यात्रा के लिए सब्सिडी देती है, हम हज यात्रा का कभी विरोध नहीं करते, बल्कि माला पहनाकर स्वागत करते हैं। अगर हम ऐसा करते हैं तो क्या यह इनका फर्ज नहीं बनता कि वे हिंदुओं के देश में भगवान राम का मंदिर बनने दे।’