शेहला रशीद के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज

शेहला रशीद के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज

नई दिल्ली। कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद भारतीय सेना को लेकर की गयी टिप्पणी के मामले में जेएनयू छात्र संघ की पूर्व उपाध्यक्ष शेहला रशीद के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है।

दिल्ली पुलिस ने सुप्रीमकोर्ट के वकील अलख आलोक श्रीवास्तव द्वारा की गयी शिकायत के आधार पर शेहला रशीद के खिलाफ आईपीसी की धारा 124 ए (राजद्रोह), 153 ए (धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास, भाषा आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच नफरत को बढ़ावा देना) के तहत मामला दर्ज किया है।

अलख आलोक श्रीवास्तव ने अपनी शिकायत में कथित तौर पर भारतीय सेना और भारत सरकार के खिलाफ फर्जी खबर फैलाने के आरोप लगाते हुए शेहला को गिरफ्तार करने की मांग की थी।

गौरतलब है कि शेहला रशीद ने 18 अगस्त को कई ट्वीट किए थे, जिसमें उन्होंने सेना पर कश्मीरियों के साथ अत्याचार करने का आरोप लगाया था। इन आरोपों को सेना ने झूठा बताया था।

शेहला रशीद के आरोपों पर सेना ने ट्वीट कर कहा था, “शेहला रशीद द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं। ऐसी असत्यापित और फर्जी खबरें असामाजिक तत्वों और संगठनों द्वारा अनसुनी आबादी को भड़काने के लिए फैलाई जाती हैं।”

हालाँकि शेहला रशीद ने मीडिया से बातचीत में दावा किया कि जब उनसे पूछा जाएगा तो वे अपने आरोपों के समर्थन में सबूत देने को तैयार हैं। शेहला रशीद हाल ही में पूर्व आईएएस शाह फैसल की पार्टी जम्मू-कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट से जुडी हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital