शिवसेना ने योगी आदित्यनाथ को कहा ‘ढोंगी’, बीजेपी को बताया ‘पागल खूनी’
मुंबई। हाल ही में महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा लगाए गए शिवसेना पर पीठ में खंजर भौंकने के आरोप पर शिवसेना ने पलटवार किया है।
शिवसेना के मुखपत्र सामना में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को ढोंगी करार देते हुए कहा गया कि उत्तर प्रदेश के ढोंगी मुख्यमंत्री ने चुनाव अभियान के लिए पालघर का दौरा किया और कहा कि शिवसेना ने बीजेपी की पीठ में खंजर घोंपा। यह दिखाता है कि वह छत्रपति शिवाजी के इतिहास को नहीं समझ पाए हैं।
शिवसेना ने छत्रपति शिवाजी की तस्वीर पर माल्यार्पण करते समय अपनी खड़ाऊ ना उतारने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की निंदा की..शिवसेना ने आरोप लगाया कि आज बीजेपी एक पागल हत्यारे की तरह बन गई है जो अपने रास्ते में आने वाले किसी को भी खंजर मार रही है।
शिवसेना ने कहा कि बीजेपी ने पालघर उपचुनाव के लिए कांग्रेस के पूर्व नेता राजेन्द्र गावित को उम्मीदवार बनाया और सेना के खिलाफ बोल रही है। पार्टी ने कहा कि योगी आदित्यनाथ या देवेन्द्र फडणवीस को पीठ में खंजर भोंकने की भाषा नहीं जंचती है। पार्टी ने कहा कि बीजेपी उन लोगों को अवसर दे रही है जिन्होंने बाला साहेब (ठाकरे) की पीठ में खंजर भोंका था, जब वह जीवित थे।
शिव सेना ने साफ किया है कि पार्टी सभी भविष्य में होने वाले सभी चुनाव अकेले लड़ेगी। शिव सेना ने अगले लोकसभा चुनाव का स्पष्ट जिक्र करते हुए कहा कि सेना की नासिक और परभणी में जीत केवल एक शुरूआत है और पालघर (लोकसभा उपचुनाव) में हमारी जीत का ट्रेलर होगा।