शिवसेना ने बीजेपी को दिखाया आईना, कहा ‘तूफान में कश्तियां और घमंड में हस्तियां ….’
नई दिल्ली। शिवसेना ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा है। इस बार शिवसेना ने बीजेपी को घमंड न करने की नसीहत दी है। शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने बीजेपी का नाम लिए बिना कहा कि ‘तूफान में कश्तियां और घमंड में हस्तियां अक्सर डूब जाती है।’
नागरिकता संशोधन विधेयक पर पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के परस्पर विरोधी बयानों और सख्त लहजे के इस्तेमाल को निशाना बनाते हुए संजय राउत ने गुरूवार को कहा कि ‘अभिमान लोगों को अक्सर सर्वनाश की राह पर ले जाता है।
शिवसेना ने बीजेपी पर इस तरह का हमला बोलती रही है। अभी हाल ही में मार्टिन लूथर किंग का विचार शेयर करते हुए संजय राउत ने ट्विटर पर लिखा, ‘जहां सियासत धार्मिक मसलों को शांत करे वो देश महान होता है, जहां सियासत खुद धार्मिक मसलों को पैदा करे, समझो देश को गलत लोग चला रहे हैं।’
इतना ही नहीं इससे पहले संजय राउत ने कहा था, ‘सभी का खून है शामिल यहां की मिट्टी में, किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है।’ वहीँ अभी हाल में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जामिया मिलिया इस्लामिया (जेएमआई) विश्वविद्यालय परिसर में पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई को जलियांवाला बाग कांड जैसा करार दिया था।