शिवसेना ने बीजेपी को दिखाया आईना, 170 से अधिक विधायक जुटाने का दावा

शिवसेना ने बीजेपी को दिखाया आईना, 170 से अधिक विधायक जुटाने का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर फंसे पेंच में नए दावे सामने आ रहे हैं। बीजेपी द्वारा राज्य में सरकार बनाने के दावे को आईना दिखाते हुए अब शिवसेना ने दावा किया है कि उसने 170 से अधिक विधायकों का समर्थन जुटा लिया है और वह जल्द ही राज्य में सरकार बनाएगी।

गौरतलब है कि शिवसेना से पहले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार बनने का दावा कर चुके हैं। फडणवीस ने यह भी कहा कि हर हाल में मुख्यमंत्री बीजेपी का ही बनेगा।

शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि उनकी पार्टी के पास 170 से अधिक विधायकों का समर्थन है। वे अब भाजपा से सिर्फ मुख्यमंत्री पद को लेकर ही बातचीत करेंगे।

राउत ने संवाददाताओं से कहा, “यह गतिरोध जारी है। सरकार के गठन पर अभी तक कोई चर्चा नहीं हुई है। यदि बातचीत होती है, तो यह केवल मुख्यमंत्री पद के मुद्दे पर होगी।”

उन्होंने कहा कि पिछले महीने राज्य के चुनावों में 105 सीटें जीतने वाली भाजपा को शिवसेना के साथ गठबंधन नहीं करने पर 75 से अधिक सीटें नहीं मिलेंगी। शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि हमारे पास बहुमत का आंकड़ा है। अभी हमारे पास 170 विधायकों का समर्थन है, जो 175 तक पहुंच सकता है।

इतना ही नहीं संजय राउत ने शिवसेना के मुखपत्र सामना में लिखे अपने कॉलम में भी बीजेपी पर निशाना साधा है। ‘संडे सामना’ में लिखे लेख में शिवसेना नेता और सामना के कार्यकारी संपादक संजय राउत ने भाजपा द्वारा राज्य में राष्ट्रपति शासन की बात पर कहा कि ऐसा कदम पार्टी की “सदी की सबसे बड़ी हार” होगी।

गौरतलब है कि, शिवसेना के 56 विधायक हैं, जबकि कांग्रेस के पास 44 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के पास 54 विधायक हैं, वहीं, निर्दलीय विधायकों की संख्या एक दर्जन से ज्यादा है। यदि ये सभी पार्टियां एकसाथ आती हैं तो ये आंकड़ा 170 के करीब पहुंचता है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital