शिवसेना ने फोड़ा दिवाली पटाखा, पीएम मोदी से पूछा “अच्छे दिन वाली दिवाली कहाँ है “
मुंबई। शिवसेना ने एक बार फिर पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है। शिवसेना ने पीएम मोदी से सवाल किया है कि अच्छे दिनों वाली दिवाली कहाँ है ?
इतना ही नहीं शिवसेना ने कहा कि दिवाली का पर्व तो एक दिन बाद खत्म हो जाएगा लेकिन दिवाली से पहले जो देश की अर्थव्यवस्था दिवाला निकला है, उसका क्या होगा ?
केंद्र की भाजपा नीत सरकार की नोटबंदी और माल एवं सेवा कर जीएसटी जैसी नीतियों की आलोचना करते हुए शिवसेना ने कहा कि सरकार ने लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया इसलिए अब लोगों को भी इसका जवाब देने के लिए तैयार रहना चाहिए।
अपने मुखपत्र ‘सामना’ में लिखे संपादकीय में शिवसेना ने कहा है, ‘‘आज देश की स्थिति ऐसी है कि हर जगह झूठ फैलाया जा रहा है। अब लोगों को भी जवाब देने के लिए तैयार रहना चाहिए क्योंकि सरकार ने उनकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है।’’
पार्टी ने कहा ‘‘दीपावली पर लक्ष्मी पूजा करते समय लोगों को प्रार्थना करनी चाहिए कि नोटबंदी का दैत्य फिर दहशत न फैलाए और लोगों की खून पसीने की कमाई उनसे न छीने।’’ शिवसेना ने कहा कि नोटबंदी तथा जीएसटी की वजह से अर्थव्यवस्था लड़खड़ा गई और निर्माण क्षेत्र तथा व्यापारी पिछले 11 माह से उपभोक्ता का इंतजार कर रहे हैं।