शिवसेना ने कहा ‘फीकी पड़ी नरेंद्र मोदी की लहर, राहुल देश को नेतृत्व देने में सक्षम’

शिवसेना ने कहा ‘फीकी पड़ी नरेंद्र मोदी की लहर, राहुल देश को नेतृत्व देने में सक्षम’

मुंबई। शिवसेना ने एक बार फिर बीजेपी और पीएम मोदी पर तंज कसा है। शिवसेना ने कहा कि अब देश में नरेंद्र मोदी की लहर फीकी पड़ गयी है। शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि ‘कांग्रेस नेता राहुल गांधी देश का नेतृत्व करने में सक्षम हैं।

एक टीवी चैनल की बहस में हिस्सा लेते हुए संजय राउत ने कहा कि इस देश में सबसे बड़ी शक्ति जनता हैं। वो किसी को भी पप्पू बना सकती हैं। उन्होंने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी लहर थी, लेकिन यह लहर खत्म हो चुकी है। जीएसटी लागू होने के बाद गुजरात में जिस तरह से लोग प्रदर्शन कर रहे हैं, उससे लगता है कि भाजपा को चुनाव में कड़ी टक्कर मिलेगी।

गौरतलब है कि बीजेपी की सहयोगी शिवसेना समय समय पर बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधती रही है। शिवसेना ने कई मौको पर बीजेपी और सरकार से अलग हटकर राय रखी है। इतना ही नहीं शिवसेना के मुखपत्र सामना में सम्पादकीय के माध्यम से भी शिवसेना, मोदी सरकार और बीजेपी पर हमला बोलती रही है।

संजय राउत का बयान ऐसे समय पर आया है जब दो राज्यों हिमाचल प्रदेश और गुजरात में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। दोनो ही राज्यों में कांग्रेस और बीजेपी मुख्य पार्टियां हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital