शिवसेना ने कहा ‘चला मुरारी हीरो बनने की तरह, मुरारी बुलेट ट्रेन चलाने के सपने देख रहा है’

शिवसेना ने कहा ‘चला मुरारी हीरो बनने की तरह, मुरारी बुलेट ट्रेन चलाने के सपने देख रहा है’

मुंबई। हाल ही में हुई ट्रेन दुर्घटना को लेकर शिवसेना ने मोदी सरकार पर तंज कसा है। शिवसेना के मुखपत्र सामना के सम्पादकीय में मोदी सरकार को नसीहत करते हुए कहा है कि बुलेट ट्रेन भूल जाइये पहले वर्तमान में चल रही ट्रेनों पर ध्यान दीजिये।

सम्पादकीय में कहा गया है कि ‘हमारे देश में, प्रतिदिन ट्रेन हादसे हो रहे हैं। लोग इन हादसों में मर रहे हैं और घायल हो रहे हैं। लेकिन यह सरकार जापान सरकार की मदद से बुलेट ट्रेन परियोजना जैसी चीजों की दिशा में जा रही है।’

इतना ही नहीं शिवसेना ने बुलेट ट्रेन चलाने के पीएम मोदी के वादे पर भी बड़ा कटाक्ष किया है। शिवसेना ने कहा, ‘चला मुरारी हीरो बनने’ की तरह ‘चला मुरारी बुलेट ट्रेन शुरू करने’ का सपना अच्छा हो सकता है लेकिन पहले वर्तमान ट्रेनों को सही ढंग से चलाइए. साफ प्लेटफार्म, रैक और शौचालय दीजिए और सुनिश्चित हो कि ट्रेन में दिए जाने वाले भोजन में चूहे और काकरोच नहीं हों।’

बता दें कि बीजेपी की सहयोगी पार्टी अपने मुखपत्र के ज़रिये केंद्र सरकार और बीजेपी को निशाना बनाती रही है। सरकार की खामियों को उजागर करने के लिए शिवसेना अपने मुखपत्र सामना के सम्पादकीय का सहारा लेने से भी नहीं चूकती।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital