शिवसेना का हमला: बीजेपी ने दूसरो के लिए खोदा गड्डा लेकिन खुद ही गिर गयी

शिवसेना का हमला: बीजेपी ने दूसरो के लिए खोदा गड्डा लेकिन खुद ही गिर गयी

मुंबई। शिवसेना ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी और पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी दूसरो के लिए खोदे गए गड्डे में खुद ही गिर पड़ी पड़ी है। शिवसेना ने सोशल मीडिया पर मोदी सरकार की आलोचना पर बीजेपी नेताओं के रुख को लेकर यह बात कही।

शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में लिखा कि जब देश के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे तब बीजेपी के लोग सोशल मीडिया पर उनका मज़ाक उड़ाते थे। उस समय बीजेपी के लोग सोशल मीडिया के इस्तेमाल में धैर्य और संयम की बात नहीं करते थे। यहाँ तक कि जब दूसरी बार मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री बने तब भी बीजेपी नेताओ ने सोशल मीडिया पर उनका उपहास उड़ाया।

सामना में कहा गया है कि अब जब बीजेपी का खुद का मज़ाक बनना शुरू हुआ तो वह धैर्य और नैतिकता की दुहाई देती है। ‘सामना’ के सम्पादकीय में लिखा है कि अब भाजपा सरकार का रुख है कि प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और मुख्यमंत्रियों का अपमान नहीं हो और लोग धीरज बरतें।

शिवसेना ने कहा, विपक्ष को नीचा दिखाने के लिए जिस सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया गया अब वही भाजपा का पर्दाफाश कर रही है। सत्ता में आने के बाद जब सरकार के वादे झूठे साबित हुए और युवाओं ने जब उनकी खिल्ली उड़ानी शुरू की तब वह इसे सहन नहीं कर पाई।

मुखपत्र में कहा गया है कि प्रधानमंत्री को यह साफ कर देना चाहिए कि सरकार या भाजपा के बारे में किसी को अपना विचार जाहिर की आजादी नहीं है। शिवसेना ने कहा कि सरकार को अपनी आलोचनाओं के प्रति अनुदार रवैया दिखाने के बजाय आत्मचिंतन करना चाहिए और जहां उसने गलती की है उसे ठीक करना चाहिए।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital