शिवसेना का यूटर्न : अब एनडीए के उम्मीदवार के समर्थन का एलान
मुंबई। राष्ट्रपति पद के चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद पर अपने पत्ते न खोलने वाली शिवसेना ने कल के अपने फैसले से यूटर्न लेते हुए अब एनडीए के उम्मीदवार के समर्थन का एलान किया है। कल शिवसेना ने कहा था कि वह वोट की राजनीति के लिए बीजेपी के दलित उम्मीदवार का समर्थन नहीं करेगी।
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरने कहा था कि अगर बीजेपी सिर्फ दलित वोटों के लिए ही रामनाथ कोविंद को चुनी है तो शिवसेना इस कैंडिडेट का समर्थन नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि इससे देश को कोई लाभ नहीं होगा। शिवसेना प्रमुख ने कहा था कि उन्होंने कभी किसी को ढाल बनाकर राजनीति नहीं की।
शिवसेना ने सोमवार को कहा था कि पार्टी अपने नेताओं से बात कर मंगलवार को इस मुद्दे पर अपना रुख साफ कर देगी। इसके बाद आज को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने रामनाथ कोविंद को समर्थन का ऐलान कर दिया।शिवसेना के इस फैसले के साथ ही रामनाथ कोविंद का राष्ट्रपति चुना जाना और भी निश्चित हो गया है।