शिवसेना का बड़ा हमला : भक्तगण ही नेताओं को संकट में डालेंगे

SAMNA

मुंबई । भाजपा पर एक बार फिर निशाना साधते हुए शिवसेना ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भगवान बताने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की आलोचना की है। साथ ही यह चेतावनी भी दी है कि भक्तगण ही नेताओं को संकट में डालेंगे।

मालूम हो कि केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने हाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा करते हुए उन्हें भारत के लिए भगवान का वरदान बताया था। वहीं मंत्रिमंडल के एक और नेता राधा मोहन सिंह ने भी मोदी की प्रशंसा करते हुए ऐसी ही बात कही थी।

शिवसेना ने व्यंगात्मक लहजे में पूछा कि भारत के चीफ जस्टिस टी. एस. ठाकुर ने बढ़ते मामलों की संख्या देखते हुए न्यायाधीशों की संख्या बढ़ाने की जो भावनात्मक अपील की थी क्या उसे क्या मोदी सरकार की उपलब्धि मानी जाए।

शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में कहा, “भाजपा के वरिष्ठ नेता बयान जारी कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भगवान के अवतार हैं। चूंकि उन्हें भगवान बना दिया गया है तो उनके नाम से मंदिर भी बनेगा और उनके नाम से त्योहार भी मनेगा। अयोध्या में राम मंदिर नहीं बनाया जा सकता लेकिन इस नये भगवान के नाम से श्लोक पढ़े जाएंगे।”

शिवसेना ने कहा कि भाजपा को याद रखना चाहिए कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने विज्ञापनों पर काफी धन खर्च किया था लेकिन 1975-77 के चुनाव के बाद वह सत्ता से बाहर हो गईं। भक्त ही नेताओं और भगवानों को संकट में डालते हैं। यह महाभारत से लेकर दिल्ली में वर्तमान राजनीतिक स्थिति तक हो रहा है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital