शिवसेना का तंज: किसानो पर गोली चलवा कर उपवास करती है बीजेपी

शिवसेना का तंज: किसानो पर गोली चलवा कर उपवास करती है बीजेपी

मुंबई। मध्य प्रदेश में किसान आंदोलन के दौरान पुलिस फायरिंग में किसानो की मौत के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उपवास पर शिवसेना ने तंज कसा है। शिवसेना ने लिखा कि शिवराज ने ना ही किसानों के विरोध की अह्वेलना की और ना ही कोई राजनीति की। वे गांधी के नक्शेकदम पर चल रहे हैं।

शिवसेना ने कहा कि हाल ही में, भाजपा ने केंद्र के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री की आलोचना की थी। उन्हें विरोध प्रदर्शन के बजाय जनता के मुद्दे को हल करने की सलाह दी गई थी ।

शिवसेना ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किए जा रहे अनिश्चितकालीन उपवास स्थल पर जाकर उनकी सरकार को घेरते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री को यहां बैठने की बजाय मंदसौर में जाना चाहिए था, जो प्रदेश में चल रहे किसान आंदोलन के दौरान हिंसा का मुख्य केंद्र था।

मध्यप्रदेश शिवसेना के मीडिया प्रभारी अपूर्व दुबे ने कहा था कि चौहान को अपना यह उपवास तब तक जारी रखना चाहिए, जब तक किसानों के समस्त कर्ज माफ करने सहित सभी समस्याएं दूर नहीं किए जाते हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital