शिवराज के लिए कांग्रेस शुरू करने जा रही ‘झूठे मामा’

शिवराज के लिए कांग्रेस शुरू करने जा रही ‘झूठे मामा’

भोपाल ब्यूरो। गुजरात विधानसभा चुनाव में ‘विकास पागल हो गया’ केम्पेन बीजेपी के लिए बड़ी मुश्किल बनकर उभरा था। अब इसी तर्ज पर मध्य प्रदेश में कांग्रेस ‘झूठे मामा’ केम्पेन शुरू करने जा रही है।

मध्य प्रदेश में इस वर्ष के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में राज्य के दो बड़े दलों कांग्रेस और बीजेपी में अभी से जोर आजमाइश शुरू हो गयी है। जहाँ बीजेपी कांग्रेस के पिछले दिग्विजय सिंह के कार्यकाल में मध्य प्रदेश के पिछड़ने का आरोप लगाकर दिग्विजयसिंह को मिस्टर बंटाधार बता रही है।

वहीँ अब कांग्रेस ने बीजेपी का तोड़ ढूंढ लिया है। वह राज्य में शिवराज सरकार के पिछले 15 वर्षो के शासनकाल में किये गए उन वादों की पोल खोलने की तैयारी में जुट गयी है जो पूरे नहीं किये गए।

पार्टी सूत्रों के अनुसार कांग्रेस राज्य में झूठे मामा नाम से एक बड़ा कैम्पेन शुरू करने जा रही है। जल्द ही लोगों की टीशर्ट पर झूठे मामा स्लोगन के साथ सीएम शिवराज की फोटो लगी हुई दिखाई दे सकती है।

गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा चुनावो के दौरान विकास पागल हो गया है केम्पेन हिट रहा था। इस केम्पेन ने सोशल मीडिया पर बहुत जल्द अपनी जगह बना ली थी। यह केम्पेन बीजेपी के लिए इतनी बड़ी मुश्किल साबित हुआ कि इस पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह तक को स्पष्टीकरण देना पड़ा था।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital