शिवपाल मांग रहे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी, चुनाव चिन्ह मोटरसाईकिल, चक्र या कार
लखनऊ। समाजवादी पार्टी से अलग होकर नया मोर्चा बनाने वाले शिवपाल सिंह यादव ने अपनी नई पार्टी के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए शिवपाल पिछले दिनों चुनाव आयुक्त से मिले थे।
शिवपाल सिंह यादव ने चुनाव आयुक्त में दाखिल किये गए आवेदन में पार्टी का नाम प्रगतिशील समाजवादी पार्टी तथा पार्टी के सिबल के तौर पर मोटर साईकिल, कार या चक्र दिए जाने को आवेदन दिया है।
नई पार्टी खड़ी करने के लिए शिवपाल पूरी मेहनत कर रहे हैं। वे समाजवादी पार्टी के सीनियर नेताओं से मिलकर उन्हें समाजवादी सेकुलर मोर्चे का झंडा दे रहे हैं। इतना ही नहीं शिवपाल कर्मचारी यूनियनों और संगठनों के कार्यक्रम के अलावा किसानो से जुड़े कार्यक्रमों में भी शिरकत कर अपनी नई पार्टी के बारे में लोगों को बता रहे हैं।
शिवपाल ने सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को भी अपनी पार्टी के सिबल पर मैनपुरी से लड़ने का प्रस्ताव दिया है। हालाँकि प्रस्ताव देने के अगले ही दिन सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव समाजवादी पार्टी के कार्यक्रम में शामिल हुए थे और उन्होंने पत्रकारों से साफ़ शब्दों में कहा कि वे समाजवादी पार्टी में ही हैं और इसी पार्टी से चुनाव लड़ेंगे।
वहीँ दूसरी तरफ अपनी तैयारियों में जुटे शिवपाल समाजवादी पार्टी से तिरष्कृत किये गए नेताओं को अपने साथ जोड़ने में लगे हैं। शिवपाल की पार्टी में सपा नेताओं का आना बदस्तूर जारी है। इनमे अधिकांश वे लोग हैं जो कहीं न कहीं अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव से नाराज़ हैं।
शिवपाल पहले ही कह चुके हैं कि वे किसी भी हाल में बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे और उनकी पार्टी छोटे दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी।फिलहाल देखना है कि चुनाव आयोग से शिवपाल को कौन सा इलेक्शन सिबल दिया जाता है।