शिवपाल बोले ‘नेताजी की जान को है खतरा, मोर्चे को लेकर ली ये शपथ’

शिवपाल बोले ‘नेताजी की जान को है खतरा, मोर्चे को लेकर ली ये शपथ’

इटावा। दो अक्टूबर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि आज दो अक्टूबर के मौके पर हम शपथ लेते हैं कि  अपने मोर्चे में न तो किसी अपराधी को शामिल होने देंगे और न ही किसी अपराधी का समर्थन करेंगे।

इतना ही नहीं शिवपाल सिंह यादव ने इशारो में कहा कि आज नेताजी की भी जान को खतरा है। उन्होंने कहा कि जब महात्मा गांधी की हत्या हो सकती है तो फिर नेताजी क्या ?

शिवपाल ने सपा के संस्थापक  मुलायम सिंह यादव की तारीफ़ करते हुए कहा कि यदि नेताजी ने साथ न दिया होता तो हम भी कहीं नौकरी कर रहे होते। शिवपाल ने कहा कि नेताजी ने कई बड़ी राजनैतिक लड़ाईयां लड़ी हैं। उन्होंने कहा कि मैं कई राजनैतिक लड़ाइयों में  उनके साथ रहा हूँ।

शिवपाल ने कहा कि कुछ लोग नेताजी को बहकाने की कोशिश करते हैं लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि नेताजी का आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ रहेगा।

शिवपाल ने कहा कि हमने समाजवादी सेक्युलर मोर्चा की शुरुआत नेताजी के आशीर्वाद से ही की है।  शिवपाल ने अपने संबोधन में योगी सरकार पर मोर्चे के कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने इटावा के ग्राम शामला में आयोजित विराट दंगल का उद्घाटन किया।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital