शिवपाल के मोर्चे से सहमत नहीं मुलायम, कहा “मुझसे बात नहीं की”
नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी नेता मुलायम सिंह यादव ने अपने अभी शिवपाल सिंह यादव द्वारा समाजवादी सेकुलर मोर्चा बनाये जाने की घोषणा पर कहा कि मोर्चा बनाने से पहले शिवपाल ने उनसे बात नहीं की। उन्होंने कहा कि वे शिवपाल से बात कर उन्हें मनाने की कोशिश करेंगे।
एक राष्ट्रीय हिंदी समाचार पत्र से बात करते हुए मुलायम सिंह यादव ने कहा कि मैं पिछले एक सप्ताह से शिवपाल से नहीं मिला हूं और उन्होंने मोर्चे के बारे में मुझसे बात भी नहीं की है। मैं उनसे बात करूंगा। उन्होंने कहा कि शिवपाल ने मोर्चे के बारे में एक साधारण सा बयान दिया है। मैं उनसे बात करूंगा और मनाऊंगा।
गौरतलब है कि सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने नई पार्टी समाजवादी सेकुलर मोर्चा बनाने का एलान करते हुए मुलायम सिंह यादव को मोर्चे का राष्ट्रीय अध्यक्ष बताया था। शिवपाल ने मीडिया से कहा था कि इस मोर्चे की अगुवाई खुद नेताजी करेंगे।
आज इसे लेकर सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के बयान से साफ़ है कि वे शिवपाल की नई पार्टी से सहमत नहीं हैं। उन्होंने साफ़ शब्दों में कहा कि इस बारे में घोषणा करने से पहले शिवपाल से उनकी कोई बात नहीं हुई।