शिया धर्म गुरु बोले अयोध्या की ज़मींन हिन्दुओं को दे दें, ओवैसी बोले मस्जिद किसी को नहीं दी जा सकती
नई दिल्ली। शिया धर्म गुरु मौलाना कल्बे सादिक ने कहा कि मुसलमानो को अयोध्या की ज़मीन हिन्दुओं को दे देनी चाहिए। मुंबई में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे मौलाना कल्बे सादिक ने कहा कि अगर विवादित जमीन को लेकर फैसला मुसलमानों के पक्ष में न भी आए तो उन्हें इसका कोई विरोध नहीं करना चाहिए।
मौलाना सादिक ने कहा, “बाबरी मस्जिद मामला सुप्रीम कोर्ट में है. अगर फैसला मुसलामानों के हक़ में न आए तो मुसलमान को इस फैसले का स्वागत करना चाहिए, कोई प्रोटेस्ट न करें और अगर फैसला मुसलमान के हक़ में आ जाए तो मुसलामानों को बाबरी मस्जिद की ज़मीन हिंदुओं को दे देना चाहिए।”
वहीँ दूसरी तरफ आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि कोई व्यक्ति या संगठन मस्जिद दे नहीं सकता, क्योंकि मस्जिद का मालिक तो अल्लाह है। ओवैसी का यह बयान तब आया है, जब शिया वक्फ बोर्ड ने सर्वोच्च अदालत से कहा कि अयोध्या में बाबरी मस्जिद विवादित क्षेत्र की बजाय कुछ दूरी पर बन सकती है।
शिया वक्फ बोर्ड के हालिया रुख पर हैदराबाद के सांसद ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘मस्जिद का प्रबंधन शिया, सुन्नी, बरेलवी, सूफी, देवबंदी, सल्फी, बोहरी समुदाय द्वारा किया जा सकता है, लेकिन वे इसके मालिक नहीं हैं। यहां तक कि एआईएमपीएलबी भी किसी को मस्जिद नहीं दे सकता।’
Masjids r built by people who believe in Day of Judgment & fear ALLAH only it is duty of Muslims t offer namaz in masjid that is protection
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) August 13, 2017
ओवैसी ने कहा, ‘मस्जिद सिर्फ एक मौलाना भर के कहने से नहीं दी जा सकती. अल्लाह इसका मालिक है, मौलाना नहीं। एक मस्जिद हमेशा मस्जिद रहेगी।’ उन्होंने ट्वीट किया कि सर्वोच्च न्यायालय जो मामले की सुनवाई कर रहा है वह साक्ष्यों के आधार पर इसका फैसला करेगा।