शाह की संपत्ति की खबर को ‘टाइम्स’ ग्रुप ने हटाया, संदिग्ध ईमेल का स्क्रीन शॉट वायरल

शाह की संपत्ति की खबर को ‘टाइम्स’ ग्रुप ने हटाया, संदिग्ध ईमेल का स्क्रीन शॉट वायरल

नई दिल्ली। राज्य सभा के लिए नॉमिनेशन के दौरान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह द्वारा दाखिल हलफनामे में दिए गए आय और सम्पत्ति के विवरण के अनुसार अमित शाह की सम्पत्ति में 300 करोड़ की बढ़ोत्तरी बताई गयी है।

शनिवार को यह खबर देश के प्रमुख अख़बार टाइम्स इंडिया और इकोनॉमिक टाइम्स की हेडलाइन बने थे लेकिन टाइम्स ग्रुप ने अब इस खबर को अपने पोर्टलों से हटा दिया है। टाइम्स ग्रुप के हिंदी न्यूज़ पोर्टल ‘नवभारत टाइम्स’ ने भी अपने वेबसाइट से डिलीट कर दिया।

हिमांशु कौशिक और कपिल डवे की इस रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने इस बार अपने हलफनामे में कबूल किया है कि उन्होंने अभी तक बी.कॉम की डिग्री पूरी नहीं की है। टाइम्स ग्रुप की यह रिपोर्ट कुछ घंटों में ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी।

वहीँ इस खबर का स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस खबर को लेकर फेसबुक और ट्विटर पर यूजर्स की प्रतिक्रियाये आ रही हैं। इतना ही नहीं सोशल मीडिया विभाग द्वारा ज़ी न्यूज़ को भेजा गया एक ईमेल भी वायरल हो रहा है। जिसमे कहा गया है कि हमे इस खबर को नहीं चलाना।smodeskonline@gmail.com (लोकभारत इस ईमेल की सत्यता की पुष्टि नहीं करता )एड्रेस से भेजे गए इस ईमेल में कहा गया है कि मेल को पढ़ने के बाद तुरंत डिलीट कर दिया जाए।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital