शाह की रैली में चूक: मोदी गरीब, दलित, पिछड़ों के लिए कुछ नहीं करेंगे, वे देश को बर्वाद कर देंगे

शाह की रैली में चूक: मोदी गरीब, दलित, पिछड़ों के लिए कुछ नहीं करेंगे, वे देश को बर्वाद कर देंगे

बेंगलुरु। अभी एक दिन पहले ही बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ज़ुबान फिसल गयी और वे जल्दबाज़ी में येदुरप्पा सरकार को सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी कह गए थे।

इसके बाद आज दूसरी एक और घटना हुई जब बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह एक सभा में भाषण दे रहे थे और उनके भाषण को कन्नड़ भाषा में ट्रांसलेट कर बोला जा रहा था।

कर्नाटक के दवानागिरी की रैलीमें बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि ” सिद्धारमैया सरकार कर्नाटक का विकास नहीं कर सकती। आप मोदी जी पर विश्वास करके येदुरप्पा को वोट दीजिये। हम कर्नाटक को देश का नंबर वन राज्य बनाकर दिखाएंगे।”

इसका कन्नड़ में ट्रांसलेशन करते हुए धारवाड़ से बीजेपी सांसद प्रह्लाद जोशी ने माइक पर गलती से उल्टा ही कह दिया। उन्होंने कहा कि, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीब, दलित और पिछड़ों के लिए कुछ भी नहीं करेंगे। वो देश को बर्बाद कर देंगे। आप उन्हें वोट दीजिये।”

बता दें कि इस बार बीजेपी ने अपने नेताओं की रैलियों के दौरान हिंदी से कन्नड़ में ट्रांसलेट करने के लिए खासे प्रवन्ध किये हैं। इसकी बड़ी वजह बीजेपी की नई रणनीति है जिसमे वह अपनी बात को कर्नाटक के उस तबके तक पहुँचाना चाहती है जो कन्नड़ और हिंदी नहीं समझता।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital