शहीद सैनिक के पिता का सवाल ‘ये वही सरकार है जो सिर के बदले सिर काट लाने की बात करती थी?’
नई दिल्ली । उरी हमले में शहीद हुए सैनिको से देश के लोगों में गुस्सा है । देश के लोगों का यह गुस्सा सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है । वहीँ एक शहीद सैनिक के पिता ने मोदी सरकार के ऊपर सवाल उठाया है कि क्या यह वही सरकार है जो सिर के बदले सिर काट लाने की बात करती थी?
अंग्रेजी अख़बार इंडियन एक्प्रेस के अनुसार 44 वर्षीय शहीद हवलदार अशोक कुमार सिंह के 78 वर्षीय पिता जगनारायण सिंह सरकार से काफी नाराज हैं। उनका मानना है कि केंद्र सरकार आतंकवाद से निपटने के लिए पर्याप्त कार्रवाई नहीं कर रही है। जगनारायण कहते हैं, “ये वही सरकार है जो पांच भारतीय सैनिकों के सिर काटने के बदले 10 पाकिस्तानी सैनिकों का सिर काटने की बात करती थी।”
उरी हमले में शहीद हुए सैनिको के घरो में मातम पसरा है, कई सैनिको के बच्चे उम्र में काफी छोटे हैं और वे अपने पिता की मृत्यु की खबर से असहज दिखाई दे रहे हैं । उरी हमले में शहीद हुए सैनिको पर केंद्र की मोदी सरकार के रवैये से देश के लोगों में खासा गुस्सा है और वे अपना गुस्सा सोशल मीडिया पर ज़ाहिर कर रहे हैं ।