शहरो के नाम बदलने से पहले अमित शाह का सरनेम बदले बीजेपी: इतिहासकार इरफ़ान हबीब

शहरो के नाम बदलने से पहले अमित शाह का सरनेम बदले बीजेपी: इतिहासकार इरफ़ान हबीब

नई दिल्ली। वरिष्ठ इतिहासकार प्रो इरफ़ान हबीब ने कहा कि शहरो के नाम बदलने से पहले बीजेपी अपनी पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह का नाम बदले। उन्होंने कहा कि अमित शाह के नाम में जुड़ा सरनेम “शाह” संस्कृत का शब्द नहीं है बल्कि पर्सियन है।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक प्रो इरफ़ान हबीब ने कहा कि बीजेपी शहरो के नाम बदल रही है लेकिन उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम में पर्सियन सर नेम जुड़ा है। इसलिए पहले बीजेपी को अमित शाह का सर नेम बदलना चाहिए।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज कर दिया है। इतना ही नहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिवाली के मौके पर फैज़ाबाद का नाम भी बदलकर अयोध्या करने का एलान किया है।

इससे पहले मुगलसराय स्टेशन का नाम भी बदलकर दीनदयाल जंक्शन कर दिया गया था। बीजेपी सरकारों द्वारा नाम बदलने का सिलसिला अभी थमा नहीं है। अभी उत्तर प्रदेश के आगरा और मुज़फ्फरनगर तथा गुजरात के अहमदाबाद का नाम बदले जाने को लेकर भी चर्चाएं चल रही हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital